इतने से हम सुधरने वाले नहीं हैं, हम बहुत ढीठ हैं: इमरान खान

पुलवामा हमले का जवाब देते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक किए हैं। भारत के इस हमले से इमरान खान खासे नाराज बताए जा रहे हैं। जी नहीं, वो इसलिए नाराज नहीं हैं कि कोई उनके देश में घुसकर मारकर चला गया, बल्कि वो तो इसलिए नाराज हैं कि भारत ने इतना छोटा बम कैसे गिरा दिया? इतने से हम सुधरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि, “ये इंडिया वालों के पास दिमाग नहीं है, उन्हें पता होना चाहिए कि इतने से हमारा कुछ नहीं होगा, हमारा डोज इससे ज्यादा का है, हम इससे ज्यादा डिजर्व करते हैं यार!”

“इन फैक्ट, इससे तो हमारा अपमान हुआ है, वे हमारी ढीठता को कम आँक रहे हैं! वे समझते हैं कि हम इतने से सुधर जाएँगे? ये हमारे लेवल का था ही नहीं! कुछ दिन बाद हम फिर से अपने पुराने ढर्रे पर लौट जाएँगे!”

“अगर किसी को लगता है कि कल से हमें शर्म आनी शुरू हो जाएगी तो ऐसे लोग बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! हम बहुत उच्च-कोटि के ढीठ हैं भाईसाब!” -इमरान ने आगे बताया।

इसके अलावा इमरान ने यह भी कहा कि वो इस मुद्दे को UN तक लेकर जाएँगे। वहाँ बताएँगे कि कैसे छोटा बम गिराकर हमारा अपमान किया गया है।

Source